आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाली पुलिस ने ऑपरेशन धरपकड़ के तहत अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में 145 पुलिस टीमों ने 489 स्थानों पर दी दबिश दी। इस बड़े ऑपरेशन में 600 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए और 224 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
इस अभियान के तहत रविवार अलसुबह करीब चार बजे से जिले के सभी थानाधिकारियों ने अलग-अलग विशेष टीमों का गठन कर अपराधियों की पहचान कर 145 टीमों ने 489 स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान शाम तक कुल 224 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
ये हुई कार्रवाई…
पुलिस की टीमों ने दिन भर में न्यायालय से जारी 110 गिरफ्तारी वारंटियों, 14 स्थाई वारंटी, 76 आरोपियों को शांतिभंग में और 24 फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के अलावा पुलिस ने 7 हजार 645 लीटर अवैध डीजल, 3 हजार 030 लीटर अवैध पेट्रोल जब्त किया है।