राजस्थान के दो मंत्रियों के बीच जुबानी हमले भी लगातार जारी हैं। इन हमलों के बीच, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सीएम अशोक गहलोत को अपनी सरकार के मंत्रियों को कंट्रोल करने को कहा है। मंत्री शांति धारीवाल और प्रताप सिंह खाचरियावास की एक दूसरे को आड़े हाथ लेते हुए बयानबाजी पर रंधावा ने भी चिंता जताई है।