भ्रष्टाचार की शिकायत करते समाजसेवी बनवारीलाल साथा।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


दौसा जिले के महुआ के समाजसेवी बनवारीलाल साथा ने महुआ नगर पालिका द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी सेंटर के नाम से पूर्व में करोड़ों के बजट से ओपीडी सेंटर बनकर तैयार होने के बाद भी उन्हीं कामों के दोबारा टेंडर निकालने के आरोप लगाए हैं।

बनवारीलाल साथा ने कहा कि मैंने तो महुआ नगर पालिका द्वारा महुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित ओपीडी सेंटर में संपूर्ण कार्य पूरा होने के बाद भी उन्हीं कामों के दोबारा टेंडर आयोजित कर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। वर्तमान में ओपीडी सेंटर चालू है, जिसमें किसी भी प्रकार का काम बकाया भी नहीं रहा है। हाल ही लगभग दो महीने पहले महुआ विधायक ओम प्रकाश हुड़ला द्वारा सबकी मौजूदगी में उप जिला चिकित्सालय महुआ के ओपीडी सेन्टर का उद्घाटन किया गया। इसमें नगरपालिका के अधिकारी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी अधिकारी मौजूद भी रहे हैं। वर्तमान में ओपीडी महवा में चल रहा है। इसमें किसी प्रकार की कोई कार्य होने की गुंजाइश नहीं है। 

युवा नेता बनवारी लाल सांथा ने नगरपालिका पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी में  ग्रेनाइट और एसी लगाने के लिए नगरपालिका महवा द्वारा आदेश क्रमांक -नपाम/निर्माण शाखा /2023-24/247 दिनांक 19/06/2023 को  E-NIT NO. 02/2023-24 को 12.74 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है। इसमें ओपीडी सेंटर में काम होने का ब्योरा दिया गया है, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महवा के ओ.पी.डी सेन्टर में ग्रेनाइट और ए.सी. पूर्व के टेंडरों में लगाई जा चुकी हैं। जो मौके पर भी लगे हुए हैं। ओ.पी.डी. पूरी तरह चालू है। हमें अंदेशा है कि ये टेंडर करके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नाम से लाखों रूपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है

इस मामले को लेकर एक ज्ञापन महुआ तहसीलदार हरकेश मीणा को ज्ञापन के माध्यम से जांच करने की मांग की है। अगर जल्द इनके दोषी लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालाना जयपुर पहुंचकर जांच की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में महुआ की जनता के पैसे का दुरुपयोग राजनेताओं, अधिकारी कर्मचारियों ठेकेदारों को नहीं करने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *