पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 जुलाई को नागौर दौरा स्थगित हो गया है।  लेकिन, अब ये दौरा सम्भवतः अगले महीने सीकर में हो सकता हैं। मोदी नागौर जिले के खींवसर आने वाले थे। ये दौरा स्थगित होने के बाद अब प्रधानमंत्री के सीकर दौरे को लेकर चर्चा तेज हो गई है।  

सूत्रों का कहना है कि प्रदेश स्तरीय नेता इस संबंध में संभावनाएं तलाश रहे हैं। हालांकि, नागौर दौरा स्थगित करने के पीछे प्रधानमंत्री की 28 जुलाई को व्यस्तता बताई जा रही है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान शेखावाटी के जाट मतदाताओं  को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हो इसी के लिए सीकर को चुना जा सकता है। पीएम मोदी पहले भी सीकर में चुनावी सभा कर चुके हैं। 

जानकारों का कहना है कि सीकर भाजपा अभी उतनी संगठित नहीं है जितनी दावे किए जा रहे हैं। विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा सीकर में होती है तो जन मानस पर इसका क्या प्रभाव होगा यह देखने वाली बात होगी। परंतु इतना जरूर है कि बिखरी हुई भाजपा एक जाजम पर जरूर आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *