पशु क्रूरता में युवक गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


शहर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। कोटगेट थाना इलाके में एक शख्स ने बेजुबान जानवर के साथ दुष्कर्म किया। घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जिसके सामने आने के बाद मामले का खुलासा हुआ।

वीडियो के अनुसार थाना इलाके के एमआर होटल के सामने रेलवे लाइन के पास बंधे एक पशु से यह शख्स हैवानियत करता दिखाई दे रहा है। जब शख्स पशु से दुष्कर्म कर रहा था, तब  किसी ने उसका वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद थाना इलाके में देर रात तनाव का माहौल बन गया। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए रेंज आईजी ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम चार थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान थाना कोट गेट थाने के आगे भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसको देखते हुए आरएसी के जवानों को भी बुलाया गया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर कोट गेट थाने में  मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने धारा 377 और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस में ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *