कार्यक्रम में भाषण देते सांसद हनुमान बेनीवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नागौर में अजीब वाकया देखने को मिला। इस कार्यक्रम में नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल को भी आमंत्रित किया गया था। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कार्यक्रम के दौरान जैसे ही अपना भाषण शुरू किया तो भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे सांसद काफी नाराज हो गए।
दरअसल, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के शिलान्यास कार्यक्रम में अपना भाषण शुरू ही किया था। इसी दौरान अचानक कार्यक्रम में मौजूद भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी। इस वजह से सांसद जबरदस्त भड़क गए। उन्होंने मंच से ही कह दिया कि जो किसान विरोधी बातें कर रहे हैं, वह 50 हजार से हारेंगे। साथ ही हनुमान बेनीवाल ने ऐसे नेताओं को किसान विरोधी भी बता दिया। सांसद ने जैसे ही कहा कि 50 हजार से हारेंगे तो उसके बाद भीड़ ने और जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।