पीड़ित पार्षद के घर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर के बानसूर में भाजपा के जिला पार्षद के घर पर बीती देर रात बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर फायरिंग कर दी और बदमाश वहां से फरार हो गए। फायरिंग की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
राजस्थान के अलवर जिले में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। कहीं लूट, कहीं फायरिंग की घटना होती जा रही हैं। अब बानसूर के हरसौरा थाना क्षेत्र के गांव मुगलपुर में बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने भाजपा के जिला पार्षद पूरण चंदेला के घर पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए। घटना के समय घर के सभी लोग सो रहे थे। गोलियों की आवाज सुनकर घर के लोग जागे। तब तक बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए।
पीड़ित पार्षद- 3 बदमाशों ने घर में घुसकर किए तीन राउंड फायर
वार्ड नंबार 11 के जिला पार्षद पूरण चंदेला ने बताया कि मंगलवार की सुबह 15 अगस्त को मैं जयपुर चला गया था। रात को वापस आते समय रिश्तेदार के घर नवलपुरा रुक गया। इसी दौरान रात को करीब 1 बजे घर से फ़ोन आया कि घर पर गोलियां चल गई। सूचना मिलने पर रात को ही घर आया, तो देखा कि बदमाश घर के अंदर कमरे में घुसकर फायरिंग कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि कमरे में 3 राउंड फायर किए गए हैं। फायरिंग करने के बाद पार्षद के घर में खड़ी कार से अलर्ट बीप की आवाज आने पर बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई।
हरसौरा थाना पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
जिला पार्षद ने रात को ही पुलिस कन्ट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। सूचना पर हरसौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। हरसौरा थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि रात को पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि मुगलपुर में जिला पार्षद के घर पर फायरिंग हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली गई। सुबह पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।