बदमाशों की गोली से घायल कांस्टेबल प्रहलाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के दौसा में बदमाशों का पीछा करते हुए DST में तैनात कांस्टेबल को सिर में गोली लग गई। कांस्टेबल को दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर किया गया है। फिलहाल कांस्टेबल की हालत नाजुक बनी हुई है।
दौसा जिले के डोलिका गांव में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस सक्रिय थी। सड़क पर एक संदिग्ध को रुकवाने की लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस कांस्टेबल को गोली मार दी। जो उसके सिर में लगी। फरार होने के चक्कर में बदमाश खेतों जा घुसे। यह खेत बाजरे का है और चारों तरफ तारबंदी की हुई है।
कालाखोह गांव में वाहन चोरों को पकड़ने गई थी पुलिस
पुलिस कालाखोह गांव में वाहन चोरों को पकड़ने गई थी। इस दौरान फायरिंग में कांस्टेबल प्रहलाद सिंह को गोली लगी। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल रफ्तार कर दिया गया। दौसा जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाने की मुहिम चलाई हुई है। जिसके चलते जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है। संदिग्ध लगने पर मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। इस दौरान फायरिंग का शिकार पुलिस जवान हो गया। जिसके बाद जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया।
मामले की सूचना पर जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बाजरे के खेत में सर्च ऑपरेशन जारी
बदमाश इस दौरान बाजरे के खेत में अपने आप को बचाने के लिए जा घुसे। जहां बाजरे की फसल बड़ी होने के चलते पुलिस इन बदमाशों को योजना बनाकर बाजरे के खेत से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। गंभीर अवस्था में कांस्टेबल को जयपुर रैफर किया गया है। दौसा एसपी वंदिता राणा और एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने मोर्चा संभाला हुआ है।