सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में खासकर कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड केसेज पर गहरी चिंता जताते हुए समीक्षा बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने एक कमेटी गठित कर 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे, ताकि सरकार इसे लेकर ठोस निर्णय ले सके।

अब कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे विद्यार्थियों में तनाव और आत्महत्या प्रकरणों की प्रभावी रोकथाम के लिए वर्क प्लान तैयार करने के लिए जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, सामाजिक संगठनों, कोचिंग संस्थानों, स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, होस्टल संचालकों, हितधारकों, और आम जनता से संक्षिप्त और सारगर्भित सुझाव आमंत्रित किए हैं। 

पब्लिक के सुझावों के आधार पर बनेगी पॉलिसी

ये सुझाव हायर और टेक्नीकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेट्री भवानी सिंह देथा की की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी को ई-मेल secretaryhte@gmail.com पर या कमेटी के ऑफिस रूम नंबर 2206, मेन बिल्डिंग, शासन सचिवालय, जयपुर में व्यक्तिगत रूप से 2 सितंतर 2023 को शाम 5 बजे तक भेजे या सबमिट कराए जा सकते  हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *