आरोपी भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


न्यायालय के आदेश पर सिरोही जिले के आबूरोड के सदर पुलिस थाने में एक भाजपा नेता के खिलाफ साढ़े 22 हजार रुपयों हड़पने और परिवादी को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पद है।

आबूरोड सदर पुलिस के अनुसार इस मामले में खड़ात आबूरोड जिला सिरोही निवासी राकेश कुमार पुरोहित ने न्यायालय में इस्तगासा पेश कर बताया कि आरोपी सदर बाजार आबूरोड निवासी सन्नी जैन पुत्र प्रवीण, महेंद्र क्लोथ से उसकी पुरानी जान-पहचान और मित्रता है। आरोपी ने परिवादी के विश्वास का लाभ उठाते हुए उससे मित्रता का हवाला देते हुए रुपये मांगे। मित्रता का विश्वास करते हुए उसने 31 जनवरी को 18000 और 10 मई को 4500 रुपये फोन-पे से ट्रांसफर किए थे। 

जैन ने इन रुपयों को एक महीने में लौटाने का आश्वासन दिया था। परिवादी ने बताए तय समय में आरोपी से रकम मांगी, तो आरोपी आर्थिक स्थिति खराब होने और घर में पारिवारिक बीमारी होने का कारण बताकर समय व्यतीत करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *