भाजपा की संकल्प यात्रा।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने मंत्री मुरारीलाल मीणा और प्रदेश सरकार पर दौसा को विकास से वंचित रखने के आरोप लगाए हैं। सांसद ने कहा कि केंद्र के हजारों करोड़ रुपये के तीन साल के ब्याज पर राज्य सरकार ने मजे किए हैं, लेकिन दौसा में विकास नहीं करवाया। 

 

दौसा सांसद जसकौर मीणा ने परिवर्तन यात्रा के दौरान कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार को केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ रुपये जनता को नल से जल के लिए दिए थे, जो राजस्थान की सरकार ने तीन साल तक काम में नहीं लिए और उस पैसे को बैंक में रखा, उन्हीं पैसों के ब्याज पर राजस्थान की सरकार होटलों में मजे करती रही।

भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर से शुरू होकर भरतपुर होते हुए दौसा में पहुंच चुकी है। जहां टिकिटार्थियों, कार्यकर्ताओं सहित आम जनता के द्वारा स्वागत सत्कार किया जा रहा है। परिवर्तन संकल्प यात्रा में सड़कों पर तो अच्छी खासी भीड़ नजर आई, लेकिन जैसे ही परिवर्तन यात्रा सभा में तब्दील हुई, तो वहां भीड़ नहीं जुट पाई। सभा में एक के बाद एक भाजपा नेता ने दौसा विधायक से लेकर राजस्थान सरकार तक पर हमला बोला। जहां सत्ताधारी कांग्रेस सरकार ने आगामी चुनावों में वापस सरकार बनाने के लिए हर तरह के प्रयास करते हुए जनता के लिए सौगातों की बौछार कर रखी है और जनता के लिए किए गए अपने विकास कार्यों का निरंतर बखान किया जा रहा है। वहीं, प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता परिवर्तन यात्रा निकालकर अपनी सरकार बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

परिवर्तन यात्रा में शामिल एक सरपंच ने बताया कि नवसृजित ग्राम पंचायत कंवरपुरा पूरी तरह बदहाल है। लवाण ब्लॉक की नवसृजित कंवरपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच विजय बैरवा ने कहा आम जनता को सरकार के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और छलावे से मुक्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने परिवर्तन यात्रा शुरू की है। जिससे निश्चित ही प्रदेश में भाजपा की सरकार पदासीन होगी। उन्होंने कहा-दौसा विधायक और मंत्री मुरारीलाल मीना और कांग्रेस सरकार के कारण मेरी पंचायत में विकास नहीं हो पाया है।

सरपंच विजय बैरवा ने कहा कि मैं अनुसूचित जाति से हूं और भाजपा से जुड़ा हुआ हूं, इसलिए बदले की भावना के कारण हमारी ग्राम पंचायत विकास से विहीन रही है। मंत्री के इशारे पर सरकारी सिस्टम ने मुझे कार्य ही नहीं करने दिया और मेरे ग्राम पंचायत के लोगों को विकास से वंचित रखा है। इनकी कथनी और करनी में अन्तर है और यही कारण है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। क्योंकि जनता जानती है भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है, जिसने 2 सीटों से 300 सीटों का सफर कैसे तय किया है, रही बात मंत्री मुरारीलाल की, तो उ उन्होंने हाथी से हाथ का सफर एक रात में तय किया है। 

सरपंच ने बताया चाहे उपखंड हो, तहसील हो, कॉलेज हो और स्कूल हो, उनके खोलने से ही क्या होता है? इन सब में सुविधायें कितनी हैं? अध्यापक नहीं हैं, अधिकारी नहीं हैं, जनता परेशान है। जनता के कार्य समय पर नहीं होते हैं। सही मायने में यह कुशासन और भ्रष्टाचार है। यह किसी से छुपा हुआ नहीं है कि करोड़ों के रोड एक रात में डाल दी गईं, जो दस दिन बाद ही उखड़ गई हैं, जिस पर सिर्फ लीपा पोती कर भुगतान उठाने के कार्य किये गये हैं। कुल मिलाकर मंत्री मुरारीलाल मीना की ओर से क्षेत्र में करवाये कार्यों भ्रष्टाचार को चरम सीमा तक पहुंचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *