घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


सांकड़ा जाने वाले मार्ग पर देर रात एक सड़क हादसे में आठ जातरू घायल हो गए। उनका पोकरण के राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार एक पिकअप में सवार गुजरात के मालपुरा जिले से कुछ श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए रामदेवरा आ रहे थे। इस दौरान सांकड़ा रोड पर केलावा गांव के पास अचानक संतुलन बिगड़ जाने से पिकअप पलट गई। हादसे में सवार मालपुरा के कुड़ी निवासी विशाल, कांतिभाई, दिनेश, नितिन, अभय सिंह, दशरथभाई, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के धोरिया निवासी मोहन और संजय कुमार घायल हो गए। उन्हें निजी वाहनों से तत्काल पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां उनका उपचार चल रहा है।

13 दिन से हड़ताल जारी, परेशान आमजन

पिछले 13 दिनों से 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है, जिसके कारण हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने में परेशानी हुई। इसके अलावा उपचार के बाद गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर करने के लिए भी घायल इधर-उधर पूछताछ करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *