चोरी की घटना के बाद एकजुट हुए ग्रामीण।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
खेतड़ीनगर के दो आवासीय क्वार्टरों में एक ही रात में दो क्वार्टरों में सोने-चांदी के जेवरात और गैस सिलेंडरों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
जानकारी के अनुसार केसीसी के फर्स्ट सेक्टर में पास पास बने दो क्वार्टरों में रात्रि को अज्ञात चोरों ने घरेलू सामान व सोने चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए। क्वार्टर नंबर ई 283 फर्स्ट सी व क्वार्टर ई285 फर्स्ट सी में चोरी की घटना हुई है।
पड़ोसी कैलाश चंद मीणा वह हरपाल सिंह ने बताया केसीसी के क्वार्टरों में आए दिन चोरियां हो रही हैं। मर्डर तक हो गए लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं किया है न ही मर्डर कांड का खुलासा किया है। ग्रामीण भय के साए में रहने को मजबूर हो रहे हैं क्वार्टरों में रहने वाले कर्मचारी भी भयभीत हैं। अगर पुलिस जल्द ही चोरी का खुलासा नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। चोरी की सूचना पर खेतड़ीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।