पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
पाली जिले की रोहट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डोडा पोस्त तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इससे भारी मात्रा में डोडा पोस्त और हथियार बरामद कर बलेनो कार को जब्त किया है।
पाली के रोहट थाना प्रभारी थाना लक्ष्मण सिंह के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, एएसपी कमलेश शर्मा और मंगलेश चुंडावत के निर्देशन में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संचालित लोकल और स्पेशल एक्ट अभियान के तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
डोडा पोस्त के साथ हथियार हुए बरामद
कापरड़ा जोधपुर थाना प्रभारी दाउद खां की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मण्डली दर्जीयान गांव के पास नाकाबंदी की। इस नाकाबंदी के दौरान एक बलेनो कार नंबर आरजे 19 सीके 7593 को रुकवा कर जब उसकी तलाशी ली गई, तो कार में भरा 175 किलो ग्राम डोडा पोस्त, एक देशी पिस्टल 7.62 एमएम मय चार कारतूस और एक 12 बोर देशी कट्टा मय तीन कारतूस बरामद हुए।
आरोपी को किया गिरफ्तार
तलाशी के दौरान डोडा पोस्त और हथियार बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी गणेश उर्फ विक्की पुत्र अशोक कुमार जाति सोनी उम्र 28 साल निवासी सावा बाईपास रामदेव कॉलोनी नोहर पुलिस थाना नोहर जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है।