आसमान में छाए काले बादल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान के ऊपर मानसून का परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से आज जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश होगी। आज दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर ये सिस्टम स्थित है। एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है।

आज जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर हल्के व मध्यम बारिश जारी रहने की सम्भावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में 20 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। इसके बाद आगामी दिनों में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है।

22 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग में होगी बारिश

पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। 22 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू होने की संभावना है।

सितंबर के आखिरी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा राज्य से मानसून की विदाई देरी से होने की प्रबल संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *