अलवर में निकाली शौर्य जागरण यात्रा।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
देश भर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है। राजस्थान में 16 सितंबर से सालासर बालाजी मंदिर से शौर्य जागरण यात्रा शुरू की गई थी, जिसका 24 सितंबर को जयपुर में समापन होगा।
बजरंग दल के जिला संयोजक संजय पंडित ने बताया कि मंगलवार को शौर्य जागरण यात्रा ने अलवर जिले में प्रवेश किया, जिसका विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई यात्रा कंपनी बाग स्थित मैदान में पहुंची, जहां सभा आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के विरुद्ध हो रही गतिविधियों पर रोक लगाना, धर्म का प्रचार और उसकी रक्षा करना है।
इधर, शौर्य जागरण यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी चौक चौक बंद रहा। पूरी यात्रा के साथ पुलिस का जाब्ता चलता रहा। वहीं, बड़ी संख्या में पुलिस बल सभा स्थल पर भी तैनात रहा।