सब इंस्पेक्टर कमरुद्दीन खान को किया गया निलंबित।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के भरतपुर में एक सब इंस्पेक्टर को रंगरलियां मनाना भारी पड़ गया। महिला के साथ उसका अश्लील फोटा वायरल हो गया, जिसमें वह महिला को किस करते हुए दिखाई दे रहा है। ये वायरल फोटो सरकारी क्वाटर का है, जिसके सामने आने के बाद एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है।
मामला डीग जिले के कैथवाड़ा थाने का है और जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वह थाना अधिकारी कमरुद्दीन खान का है। इस फोटो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह के कमेंट कर रहे हैं। डीग एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय मामले की जांच कर रहे हैं। एसपी उपाध्याय ने कहा कि फोटो एसएचओ कमरुद्दीन का लग रहा है।
यह करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसकी जांच करवाई जा रही है। उपाध्याय ने बताया कि थाना प्रभारी कमरुद्दीन को सस्पेंड कर दिया गया है, उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इधर, मामले को लेकर एसएचओ कमरुद्दीन से फोन पर बात की तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से मना कर दिया।