परीक्षार्थियों की बारीकी से जांच के बाद प्रवेश दिया गया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


धौलपुर में रविवार सुबह 11:00 बजे से आरएएस प्री परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से शुरू हो गई। परीक्षा को संपन्न करने के लिए पुलिस और प्रशासन के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर भारी तादाद में पुलिस तैनात की गई है। आरएएस परीक्षा को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में पर्यवेक्षक एवं उड़न दस्ता तैनात किए हैं।

जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया आरएएस प्री परीक्षा की शुरुआत सुबह 11:00 बजे से शुरू हो गई। परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिले भर में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर ने बताया प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस की माकूल व्यवस्था की गई है। परीक्षा में अनुचित साधनों को रोकने के लिए पर्यवेक्षक एवं स्पेशल उड़न दस्तों की टीम तैनात की गई है। उन्होंने बताया आरएएस प्री परीक्षा में 5278 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा को संपन्न कराया जा रहा है। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को 10:00 बजे से प्रवेश दिया गया था। परीक्षार्थियों की बारीकी से तलाशी लेकर ही परीक्षा सेंटरों पर अनुमति दी गई है।

फुल बाजू की शर्ट भी उतरवायी

सुबह 9:00 बजे से ही अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर आना शुरू हो गया। आरपीएससी की गाइडलाइन के मुताबिक फुल बाजू की शर्ट पहने हुए अभ्यर्थियों को भी परीक्षा सेंटरों पर प्रवेश नहीं दिया गया। अभ्यर्थी बनियान एवं अर्धनग्न अवस्था में परीक्षा केंद्र में प्रवेशित किए गए। फीमेल अभ्यर्थियों की भी बारीकी से तलाशी ली गई। लॉकेट, मंगलसूत्र धातु की चूड़ियों को भी उतरवा कर प्रवेश दिया गया।

नकल गिरोहों पर पुलिस की पैनी नजर

जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न करने के लिए नकल गिरोहों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। गुप्त रूप से पुलिस की अलग-अलग विशेष टीम गठित कर निगरानी रख रही है। सोशल मीडिया के तमाम बैनरों पर भी साइबर सेल द्वारा निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *