फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान में चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, वहीं टिकट का मंथन भी शुरू हो चुका है। लंबे समय से लंबित भाजपा केंदीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में होने जा रही है, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के साथ राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी सहित प्रमुख नेता शामिल होंगे। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की पहली सूची तैयार है, जिसको केंद्रीय चुनाव समिति के आगे प्रस्तुत करना है, चिंतन के बाद इस सूची पर मोहर सम्भव है। सूत्र बताते हैं कि पहली सूची में 28 नाम हो सकते हैं, भाजपा ने पूरे प्रदेश को चार हिस्सों में बांटा है, जिसमें कमजोर सीट को D कैटेगरी, उससे मजबूत को C कैटेगरी, फंसी हुई सीट को B और जिताऊ को A कैटेगरी में रखा गया है। आज की बैठक में D कैटेगरी की लिस्ट फाइनल होने के संकेत हैं। 

सूत्रों के अनुसार लिस्ट फाइनल होने के बाद भी लिस्ट को कब जारी करना है इस पर भी मंथन होना है। भाजपा सभी विकल्पों पर विचार कर रही है, जिसमें पहला विकल्प है कि लिस्ट को बैठक के 48 घंटों में जारी कर दिया जाए, दूसरा विकल्प है कि लिस्ट को आचार संहिता लगने तक होल्ड किया जाए, और तीसरा विकल्प है कि कांग्रेस के लिस्ट की प्रतीक्षा की जाए और फिर लिस्ट जारी की जाए। बैठक में इन सभी अहम मुद्दों पर चर्चा कर आम राय कायम की जाएगी। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह हाल ही में प्रदेश का दौरा कर गए हैं, जहां वरिष्ठ नेताओं से लंबे समय तक चर्चा हुई थी, इस चर्चा में अमित शाह ने एक बात स्पष्ट की थी कि टिकट किसी भी सूरत में किसी सिफारिशी को नहीं दी जाएगी, टिकट सिर्फ उसको ही मिलेगा जो भाजपा के मापदंड पर खरा उतरता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *