कांग्रेस नेता जयराम रमेश।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


राजस्थान के दौसे जिले में मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर भाजपा गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है। मासूम से दुष्कर्म की घटना ने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी है। घटना को लेकर आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, घटना को लेकर बीजेपी नेता कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गए हैं और मुख्यमंत्री से जवाब मांग रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर हमाल बोला है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार कहीं भी होता है, वो शर्मनाक, निंदनीय ही है। राजस्थान में तो ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन मध्यप्रदेश अत्याचार के मामले में सबसे ऊपर है। महिला अत्याचार, दलित अत्याचार, आदिवासियों पर अत्याचार मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं।

 

जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के वक्त ये आरोप लगाया था कि राजस्थान पुलिस कार्रवाई नहीं करती, जबकि 4 घंटे के अंदर उदयपुर में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में पता चला कि वो बीजेपी का कार्यकर्ता हैं। उन पर कार्रवाई चल रही है। उसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी झूठ बोलते हैं।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी मुद्दाहीन है। उनके के पास सिर्फ ED और CBI यही  बातें हैं। यही उनका हथियार है। अभी सब त्योहार मनाने में लगे हैं, उसके बाद फिर सक्रिय होंगे। बीजेपी वालों के पास दूसरा हथियार है ध्रुवीकरण की भाषा। इनके सारे नेता ध्रुवीकरण की भाषा अपना रहे हैं। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, असम के मुख्यमंत्री, सब ध्रुवीकरण की भाषा अपना रहे हैं, क्योंकि ये लोग परेशानी में हैं, घबराए हुए हैं, बौखलाहट में हैं, क्योंकि ये लोग जाते हैं कांग्रेस सरकार में पिछले पांच साल में राजस्थान में जो काम हुआ है, वो और कहीं नहीं हुआ। ये सभी समझ गए हैं कि राजस्थान की जनता खुश है। अब इससे ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री ध्रुवीकरण की भाषा अपना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *