सार

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी। वोटिंग से पहले नेताओं के ‘तूफानी दौरे’ शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी की ओर से आज 17 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण और नसीराबाद में रोड-शो का प्लान है। इधर राजस्थान के चुनावी समर में अब मायावती की भी एंट्री हो गई है। मायावती भरतपुर के नदबई में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी।

Rajasthan Election 2023: Rally of many leaders including Amit Shah and Mayawati in Rajasthan

गृहमंत्री अमित शाह, मायावती समेत दिग्गज नेताओं का तूफानी दौरा
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार


राजस्थान विधानसभा के चुनावी समर में चुनाव प्रचार के लिए आज भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती भी चुनावी सभाएं करती नजर आएंगी। राजस्थान में मतदान का दिन नजदीक आने के साथ ही अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। इसी के तहत आज भी कई राष्ट्रीय नेता प्रचार करते नजर आएंगे।

गृह मंत्री अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अजमेर के विजयनगर में दोपहर 1 बजे बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। फिर शाह यहां से नसीराबाद पहुंचेंगे जहां दोपहर 3 बजे दूसरी जनसभा करेंगे। इसके बाद शाह शाम 5 बजे अजमेर में रोड शो करेंगे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सीकर के दांतारामगढ़ में दोपहर 12.15 बजे विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद इनकी दूसरी जनसभा दोपहर 2.40 बजे खण्डेला (सीकर) में होगी। फिर शाम 4.30 बजे चौमूं में संकल्प सभा में शामिल होंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी विराटनगर में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह विराटनगर में ही बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क करेंगे। जयपुर के सांगानेर में सामाजिक संवाद पार्वती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद धामी झोटवाड़ा में उत्तराखंड प्रवासी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बसपा सुप्रीमो मायावती

मायावती दोपहर 2 बजे भरतपुर के नदबई में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *