दौसा में आज स्टार प्रचारकों का रहेगा जमावड़ा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे प्रचार प्रसार में तेजी आना शुरू हो गई है। इसी को देखते हुए जिले में आज दो मुख्यमंत्री, दो पार्टी प्रमुख सहित कई स्टार प्रचारक अपनी पार्टियों के पक्ष में दहाड़ लगाएंगे। बता दें कि सिकराय विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश के पक्ष में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आम सभा होगी। वहीं सिकराय विधानसभा में ही भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंसीवाल के पक्ष में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी एक आम सभा करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लालसोट में भाजपा प्रत्याशी रामबिलास के पक्ष में आम सभा करेंगे।
स्मृति ईरानी भी करेंगी आमसभा
इधर, आजाद समाज पार्टी के सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद रावण और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल आज दौसा आएंगे। जहां वे पांच महादेव मंदिरों व शाह जमाल बाबा की दरगाह पर पुष्प वर्षा करने के बाद प्रत्याशी राधेश्याम नांगल के समर्थन में सभा करेंगे। सभा गुप्तेश्वर रोड पर होगी। सभा को संबोधित करने के बाद दोनों कलेक्ट्रेट तक रोड शो करेंगे। वहीं, बांदीकुई से भाजपा प्रत्याशी भागचंद टांकडा के पक्ष में आज भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी भी आमसभा करेंगी।