सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश के चुनावी माहौल का जायजा लेने और राजनीतिक दलों के नेताओं, युवाओं व महिलाओं की राय लेने के लिए अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ मंगलवार को जोधपुर के फलौदी पहुंचेगा। इसमें जनता के मुद्दे को जानने के बाद नेताओं के जवाब को तौला जाएगा।
21 नवंबर को सुबह ‘चाय पर चर्चा’ जोधपुर के फलौदी में होगी। अमर उजाला राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर कार्यक्रम लाइव टेलीकॉस्ट होगा। कल सत्ता का संग्राम कार्यक्रम में युवाओं से उनके चुनावी मुद्दे जाने जाएंगे। वहीं, महिला वोटरों से चर्चा की जाएगी कि वे किस मुद्दे पर विचार कर ईवीएम का बटन दबाकर पसंदीदा प्रत्याशी चुनेंगी। शाम को जनता के इन्हीं सब मुद्दों को लेकर नेताओं से सवाल-जवाब किए जाएंगे।
अमर उजाला’ के इस मंच से जुड़ सकते हैं आप भी
‘अमर उजाला’ के इस मंच से आप भी जुड़ सकते हैं। इसके जरिए आप अपने क्षेत्र, शहर, राज्य और देश के हर मुद्दों को उठा पाएंगे। आप बता पाएंगे कि आने वाले चुनाव में नेताओं और राजनीतिक दलों से आपको क्या उम्मीदें हैं? किन मसलों को लेकर आप मतदान करेंगे और नेताओं से आप क्या चाहते हैं।