Rajasthan Election 2023 Analysis of Position of BJP and Congress on 21 Seats in Three Districts of Shekhawati

पिछले तीन चुनाव के नतीजे।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। वोटर प्रदेश की नई सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चुनावी लिहाज से राजस्थान को पांच क्षेत्रों में बांटा जाता है। जिसमें शेखावाटी, मारवाड़, मेवाड़, हाड़ौती और ढूंढाड़ शमिल हैं। इस रिपोर्ट में हम शेखावाटी की सियासत और मतदाताओं के रुख को समझने का प्रयास करेंगे। 

शेखावाटी क्षेत्र में कितने जिले और कितनी सीटें?

शेखावाटी में सीकर, चुरू और झुंझुनूं समेत तीन जिले आते हैं। यहां विधानसभा की 21 सीटें हैं। चुरू जिले में 6 सीटें आती हैं, इनमें चूरू, सुजानगढ़, सरदारशहर, रातनगढ़, तारानगर और सादुलपुर विधानसभा सीट शामिल हैं। झुंझुनूं जिले में सात विधानसभा सीटें हैं। इनमें खेतड़ी, मंडावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, पिलानी और सूरजगढ़ शामिल हैं। इसी तरह सीकर जिले में आठ विधानसभा सीटें हैं। इनमें नीमकाथाना, दांतारामगढ़, लक्ष्मणगढ़, खंडेला, सीकर, धोद, श्रीमाधोपुर और फतेहपुर विधानसभा सीट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *